DAINIKMAIL CITY ALERT कम सुनने की सजा....जालंधर में जिंदगी गंवा बैठा एक शख्स
निखिल शर्मा, जालंधर। एक इंसान को कम सुनना महंगा पड़ गया। घर से राशन लेने निकला एक व्यक्ति ट्रेन का हार्न नहीं सुन पाया अौर सदा के लिए मौत की नींद सो गया। न्यू आनंद नगर में घर से राशन लेने के लिए निकला एक इंसान ट्रेन के नीचे कट कर मर गया। बताया जा रहा है कि वह कम सुनता था अौर रेल लाइन पार करते समय उसे ट्रेन के हार्न की आवाज भी सुनाई नहीं दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई अौर कार्रवाई शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुख्य समाचार