DAINIKMAIL BIG ALERT मजीठिया को जांच में शामिल करने वाले ईडी अफसर निरंजन की नहीं छूटेगी नौकरी
मजीठिया को ड्रग केस में ईडी की जांच में शामिल करने वाले निरंजन सिंह नौकरी नहीं छोड़ेंगे. बताया जा रहा है कि ईडी केस में अदालत में भी यह मामला उठा. बताया जा रहा है कि निरंजन सिंह ने इस्तीफा वापिस ले लिया है. हालांकि निरंजन सिंह अभी सामने नहीं आये है मगर सूत्र उनके इस्तीफा वापसी की जानकारी दे रहे हैं
मुख्य समाचार