DAINIIMAIL BIG BREAKING सेहरा ब्रदर्स गोलीकांड में गोपी बाजवा को हथियार देने वाला गैंगस्टर अरैस्ट, बुकी के ठिकाने से दबोचा गया!
सेहरा ब्रदर्स पर गोरिया बरसाने वाले गोपी बाजवा को हथियार सप्लाई करने वाला गैंगस्टर गोल्डी को! गिरफ्तार कर लिया गया है हालांकि पुलिस ने अभी अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है मगर सूत्रों की मानें तो एनसीआर में जालंधर पुलिस की एक टीम ने रेड की है और वहीं से गोल्डी को हिरासत में ले लिया गया है जालंधर पुलिस कमिश्नरेट की सी आई ए उसे जालंधर ला रही है. जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा गौर हो कि पुलिस कमिश्नर ने दावा किया था कि गोपी बाजवा ने माना है कि उसे वैपन की सप्लाई गोल्डी ने दी थी. चर्चा है कि गोल्डी को एक बुक ने संरक्षण दिया हुआ था और इस समय भी को उसी के ठिकाने पर ठहरा हुआ था
मुख्य समाचार