DAINIKMAIL ALERT एससी कमीशन के राष्ट्रीय चेयरमैन के मातृ शोक पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, आज पहुंचेंगे गवर्नर



SC कमीशन के राष्ट्रीय चेयरमैन विजय सांपला के मातृ शोक पर सांत्वना देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ पहुंचे और परिवार से संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा नेता अमित तनेजा, शीतल अंगुराल, मोनू पूरी मौजूद रहे। वही आज गवर्नर भी उनके होशियारपुर निवास स्थान पर शोक करने पहुंच रहे है। उनकी अंतिम अरदास 20 फरवरी को जालंधर के विक्टोरिया गार्डन में 12 से 1 बजे तक होगी
मुख्य समाचार