सुक्खा काहलवां के मरने के बाद जेल में बंद गैंगस्टरो ने जिंदा किया गैंग, सात गैंगस्टर हथियारों और नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार, जाने जेल में बंद कौन दो गैंगस्टर संभाल रहे थे सुक्खा की विरासत, देखे तस्वीरे भी



अजय कन्नौजिया, कपूरथला
सुक्खा काहलवां के मरने के बाद भी उसके साथियों ने उसका गैंग जिंदा रखा। कपूरथला पुलिस ने सुक्खा गैंग को जिंदा रखने वाले सात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं एसएसपी कपूरथला राजिंदर सिंह का दावा है कि जेल में बंद सुक्खा हरियाणवी और प्रीत फगवाड़ा सुक्खा का गैंग जेल से संभाल रहे थे। पुलिस ने जेल रोड पर सात गैंगस्टरों को पकड़ा है जो जेल में इन दोनो से मिल कर की हुई वारदात से मिले पैसो का हिसाब करने ज रहे थे और नया आर्डर लेने ज रहे थे। एसएसपी राजिंदर सिंह नेे बतााया कि जेल में बंद प्रीत और सुक्खा हरियाणवी इन्हें जेल से ही टारगेट देते थे जिसे यह पूरा करते थे। अब यह गैंग आनंदपुरसाहिब में एक हत्या काा कांट्रैक्ट लेकर बैठा था। इसके साथ ही एक जमीन पर कब्जा दिलवाने की जिम्मेवारी भी इसी गैंग ने ली थी। पुलिस ने सात लोगों को दो पिस्टल, एक गन और अन्य हथियारों संग पकड़ा है। मंदीप सिंह जगपाल सिंह गुरप्रीत सिंह, राजिंदर सिंह, गुलशन, विजय कुमार और गुरमीत सिंह के रूप मे हुई है। आरोपियों से एक स्कारपियों और एक किलो से भी ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस की माने तो यह सभी गैगस्टर जेल से जमानत पर छूट कर फिरौती लेने, सुपारी लेने और सुक्खा काहलवां गैंग की दहशत से जमीनों पर कब्जा लेने का काम कर रहे थे। पुलिस अब जेल मे बंद प्रीत और सुक्खा हरियाणवी को प्रोडक्शन वारंट पर लायेगी।
मुख्य समाचार