DAINIKMAIL CITY POLITICS भाटिया के खिलाफ अब तक 8 अकालियों और 16 भाजपाईयों समेत 24 इस्तीफें, दैनिकमेल पर पढ़े इस्तीफें मेंं क्या लिखा, अपनी आंखों से देखें पार्षदों का इस्तीफा


अंकुश शर्मा, जालंधर
जालंधर मे अकाली और भाजपा में बड़ी दरार पड़ गई है। सानियर डिप्टी मेयर और अकाली नेता कमलजीत सिंह भाटिया के विरोध में 16 भाजपा पार्षदों ने इस्तीतीफा मेयर को दिया है। इनमें भाजपा के रवि महेॆदरु, गोपाल दास और एक अन्य पार्षद शामिल नहीं है मगर बाकी सब ने भाटिया के विरोध मे इस्तीफा दिया है। गौर हो कि भाटिया नेे तीन दिन पहले मेयर तो नशेड़ी और भ्रष्टाचारी कहा था।
मुख्य समाचार