DAINIKMAIL SHOCKING ALERT रवीना टंडन के पैरों में गिर जार जार रोया यह शख्स, देखें तस्वीर और जाने वजह
बता दें कि रवीना टंडन कोटा में चल रहे रजवाड़ा क्रिकेट लीग के सीजन-2 में पहुंची थी। दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए रवीना यहां पहुंची थी।उधर,रवीना का एक फैन उनका शनिवार से इंतजार कर रहा था। उसकी रवीना से मिलने की तमन्ना पूरी हुई। फैन ने रवीना को जैसे देखा वो उनके पास जा पहुंचा और पैरों में गिरकर सुबक सुबक कर रोने लगा। इसके बाद रवीना ने अपने फैन को उठया और उसे फूल भेंट करते हुए पानी भी पिलाया।
मुख्य समाचार