DAINIKMAIL AAP ALERT कैनेडा में आप की दीवानगी का आलम देखें, आप समर्थकों ने एडवांस में ही माना बन रही है आप सरकार, पंजाब में जब चुनाव परिणाम आ रहा होगा तो कैनेडा में यहां एडवांस में होगी डिनर पार्टी, देखें
विदेश में बसे पंजाबियों में आप का दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है. आप प्रेमियों ने तो यह मान लिया है कि पंजाब में 11 मार्च को आप की सरकार बन रही है. पंजाब में जब चुनाव नतीजे आ रहे होंगे कैनेडा में रात होगी. आप प्रेमियों ने डिनर पार्टी की आयोजन कर लिया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गई है.