DAINIKMAIL SHOCKING अमृतसर में पत्नी और बेटी को कत्ल कर खून से सने कपड़ों में कातिल खुद थाने पहुंचा, पढ़े खौफनाक खबर
अमृतसर के कत्थूनंगल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को कत्ल कर दिया. कत्ल के बाद खून से सने कपड़ों के साथ एक व्यक्ति को लोगों ने सड़क पर देखा तो सब हैरान रह गया. मगर उक्त व्यक्ति खुद ही थाने पहुंचा और फिर वहां जाकर बोला मैने अपनी बीवी और बेटी मार दी है. पुलिस चौंक कर मौके पर गई तो वहां दो लाशें पड़ी थी. आरोपी की पहचा बलविंदर सिंह के रूप में हुई है. उसने अपनी पत्नी हरजिंदर और बेटी अमनदीप को कपड़े धोने वाली थापी से मार डाला.