DAINIKMAIL EDUCATION ALERT एचएमवी में शुरू हो रहा है समर कैंप, फिटनेस, कुकिंग, स्विमिंग के साथ और भी बहुत कुछ सीखने का मौका
हंस राज महिला महा विद्यालय में 22 जून से 10 दिवसीय एनरजाइजि़ंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप मेें फिटनेस, कुकिंग से लेकर तकनीकी कोर्स करवाये जायेंगे.प्राचार्या प्रो.डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने बताया कि एच.एम.वी ग्लोबल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कार्यरत है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की व्यक्तिगत ज़रूरतों के साथ जोडऩा है ताकि भविष्य में यह तकनीकी जानकारियां उनके जीवन का हिस्सा बन सके. समर एनरजाइजि़ंग कैंप का अन्तर्गत प्रतिभागियों को स्वीमिंग, कुकिंग, फिटनेस, नेल आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, लावर मेकिंग, पेपर क्राट, डेकोरेटिव बैस, वैलरी डिज़ाइनिंग तथा फोटोग्राफी सिखाई जाएगी। इछुक प्रतिभागी कालेज आफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए सपर्क कर सकते हैं। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करवाई जा सकती है।