DAINIKMAIL CITY TALENT बीएससी आईटी में छाई एचएमवी की लड़कियां , प्रिंसिपल ने दी बधाई
हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा हेमा ने गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी द्वारा घोषित बी.एस.सी आई.टी छठें सेमेस्टर के परीक्षा परिााम में 1690 अंक लेकर कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डा. अजय सरीन ने बताया कि रूपिंदर कौर ने 1654 अंक लेकर कालेज में द्वितीय तथा शरनजीत कौर ने 1648 अंक लेकर कालेज में तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्या डा. सरीन ने इन छाााओं, इनके अभिभावकों व विभागायक्षा डा. संगीता अरोड़ा को बााई दी। उहोंने इन छात्राओं को इससे भी अच्छे परिणाम करने के लिए प्रेरित किया तांकि यह जीवन के हर पड़ाव पर सफलता प्राप्त कर सकें।
मुख्य समाचार