DAINIKMAIL EDUCATION ALERT मौसम के साथ बदला पंजाब का स्कूल टाइम, एक अक्टूबर से नौ बजे जाये स्कूल, पढ़े आदेश
पंजाब में मौसम बदलते ही पंजाब के शिक्षा विभाग ने स्कूलों का टाइम बदल दिया है. अब एक अक्टूबर से स्कूल नौ बजे लगा करेंगे. यह आदेश सभी सरकारी, गैर सरकारी, और एडिड प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे.प्राइमरी स्कूलका सुबह 9 बजे से 3 बजे और मिडिल,हाई व सीनियर सकैंडरी स्कूल सुबह नौ बजे से बाद दोपहर 3.20 बजे तक