DAINIKMAIL CITY POLITICS आरएसएस नेता की हत्या पर भंडारी तल्ख, बोले तुरंत पकड़ो कातिल
आरएसएस नेता पर लुधियाना में हुए हमले से मौत के मामले में जालंधर नार्थ के पूर्व विधायक केडी भंडारी तल्ख नजर आ रहे है. भंडारी का कहना है कि सरेआम रुमाल से मुंह ढांप कर बाइक चलने वालों पर पुलिस शिकंसा क्यों नहीं कसती? भंडारी ने कहा कि पंजाब में एक के बाद एक कत्ल हो रहे है. मगर इन मामलों का न सुलझना पुलिस की बड़ी नाकामी है. बेकसूर लोगों को गोलियां मार कर कत्ल किया जा रहा है. भंडारी ने कहा कि डीजीपी इन मामलों को सुलझाए और आरएसएस नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी ले. ऐसे सभी प्रमुख नेताओं को सिक्योरिटी दी जाए.