DAINIKMAIL BIG BREAKING पंजाब में कोहरे के दूसरे दिन फिर बड़ा हादसा... अब बेई में जा गिरी सवारियों से भरी टैंपो ट्रैवलर, देखें तस्वीरें
पंजाब में कोहरे के दूसरे दिन फिर बड़ा हादसा हुआ है. इस बार अमृतसर से बाबा वडभाग सिंह जा रही टैंप ट्रैवलर दसूहे के पास हादसे का शिकार हो गई. यहां टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर बेई में जा गिरी. यह हादसा शनिवार तड़के हुए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने बेई से घायलोॆ को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई. घटना में करीब पन्द्रह लोगोॆ के घायल होने की सूचना है.