DAINIKMAIL SHOCKING पंजाब पुलिस बन कर व्यापारी से लाखों लूट ले गए
लुधियाना में पंजाब पुलिस बन कर राजस्थान से आए एक व्यापारी को लुटेरें लूट ले गए. लुटेरोॆ ने पड़ोसी राज्य राजस्थान से आए हुए व्यापारी भगत तनवर को निशाना बनाया. लुटेरें ने व्यापारी दो लाख रूपये की नगदी लूट ली। लुटेरों ने व्यापारी को पुलिस मुलाजिम बताकर रोका और तलाशी लेने के बहाने लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी.
मुख्य समाचार