DAINIKMAIL CITY POLITICS जालंधर वैस्ट के पुरुष वार्ड में भाजपा की यह महिला कैंडीडेट दे रही है पुरुष को टक्कर, महिलाओं का मिला समर्थन, देखें
जालंधर वैस्ट के वार्ड 74 में पुरुष वार्ड मेॆ महिला कैंडीडेट कविता सेठ पुरुष कैंडीडेटस को टक्कर दे रही है. वार्ड की कालोनियों दिलबाग नगर एक्सटेंशन, ग्रोवर कालोनी, रसीला नगर इलाकों में महिलाओं ने प्रचार के दौरान कविता सेठ को खूब समर्थन दिया है. पढ़ी लिखी कैंडीडेट कविता सेठ अपने पति सौरव सेठ और समर्थकों के साथ प्रचार पर निकली तो उन्होंने अपने शब्दों से वोटरों को खासा प्रभावित किया. आमतौर पर महिला कैंडीडेट पतियों पर निर्भर होती है मगर कविता सेठ खुद ही प्रचार के दौरान लोगों से वन टू वन बात कर रही है.