DAINIKMAIL CITY POLITICS वार्ड 74 को वैस्ट का बैस्ट वार्ड बनाउंगा, मदन लाल खिंदर ने किया एलान
वार्ड नंबर 74 से कांग्रेसी कैंडीडेट मदन लाल खिंदर ने नुक्कड़ मीटिंगों का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस दौरान खिंदर ने कहा कि अपने वार्ड को वह वैस्ट का बैस्ट वार्ड बनायेंगे. इलाके में विकास कार्य करवाने के लिए उन्होंने पहले से ही योजना बना रखी है. चुनाव जीतते ही जैसे ही वह पार्षद के रूप में निगम हाउस में पहुंचेंगे तो इलाके की हर समस्या को प्रमुखता से उठायेंगे. अगले पांच साल में इस वार्ड की तस्वीर बदल जायेगी.