DAINIKMAIL BIG ALERT नेशनल हाईवे अथारिटी पर लगाम कस टोल बंद करवाने वाली महिला जज मंजू राणा को पद से हटाया, हवेली और एलपीयू पर की थी कार्रवाई
कपूरथला की परमानेंट लोक अदालत की चेयरमैन मंजू राणा को पद से हटा दिया गया है. इस संबंध में आर्डर जारी कर दिए गए है. लुधियाना का टोल बंद करवाने से लेकर एलपीयू और हवेली पर कार्रवाई को लेकर महिला जज चर्चा में आई थी.