DAINIKMAIL CITY EVENT फिर आ गया शहीद बाबा निहाल सिंह जी का सालाना मेला, विदेश जाने वालों की हर मुराद पूरी होती है यहां
शहीद बाबा निहाल सिंह जी की याद में हर साल की तरह श्री तलहन साहिब गुरुद्वारा में ' शहीदी जोड़ मेला ' 14 से 16 जून 2019 तक मनाया जा रहा है | इस मेले की सभी तैयारियां रिसीवर ( तहसीलदार ) करणदीप सिंह भुल्लर की अगुवाही में पूरी कर ली गयी है | इस पवित्र स्थान पर जहाज चढ़ाने से विदेश जाने का सपना साकार होने की धारणा है और इसी मान्यता के चलते हर साल लाखों श्रद्धालु यहां शीश झुकाने आते हैं.रिसीवर कम तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर ने बताया की इस बार शहीद बाबा निहाल सिंह जी की याद में धार्मिक दीवान और खेल मेला 14 से 16 जून 2019 तक ' शहीदी जोड़ मेले ' में आयोजित किया जाएगा | 14 और 15 जून को खेल मेला और 15 जून को कीर्तन दरबार व् 16 जून को कुश्ती और वॉलीबॉल के मुकाबले होंगे | सभी खेल श्रेणियों में विजेताओं को नकद राशि बतौर इनाम सम्मानित किया जाएगा | इस मेले में श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा अटूट रहेगी |