DAINIKMAIL LIVE SPOT जालंधर में शादी पर गया परिवार, ऊपर वाले कमरे में घुसे चोर, वापिस लौटे तो...
रोहित मदान, जालंधर। जालंधर के रस्ता मोहल्ला में एक टेलर अपने परिवार के साथ शादी समारोह पर गया था. इस दौरान वह सुबह वापस लौटा तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश फाख्ता हो गए .दरअसल चोर उसके घर की ऊपरी मंजिल पर पड़े ट्रंक में से कीमती गहने और नकदी चुरा ले गए .इसके अलावा मंदिर में पड़े कुछ पैसे भी चोरों ने चुरा लिए है.हैरानी की बात यह रही कि चोरों को इस बात की जानकारी थी कि ऊपर वाले कमरे में पड़े ट्रंक में ही सारे नकदी और गहने पर हैं.घटना की सूचना मिलते ही थाना तीन की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.
मुख्य समाचार