DAINIKMAIL LIVE SPOT जालंधर से लुधियाना जा रही बालीनो कार सिलेंडरों से भरी गाड़ी में जा घुसी, कार के परखचे उड़े, देखें तस्वीरें
जालंधर से जालंधर से लुधियाना जा रही मारुति बलेनो कार सिलेंडरों से भरी टाटा 407 से जा टकराई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए .कार सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है .फिलहाल कार चालक की पहचान नहीं हो सकी है. मगर उसकी कार से मिली आरसी के आधार पर उसका पता जालंधर के दीप नगर का प्रदीप मेडिकल हॉल का बताया गया है. आरसी शरद गोयल के नाम पर है जबकि उसके पिता का नाम प्रदीप गोयल दर्ज है फिलहाल घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.