DAINIKMAIL BIG BREAKING जालंधर के नकोदर रोड गैंगवार में घायल अशोक नगर के युवक ने दम तोड़ा, गैंगस्टरों पर अब दर्ज होगा कत्ल केस
जालंधर की नकोदर रोड पर गत रात अशोक नगर के नितिन नामक युवक को उसके अपने ही साथियों ने गोली मार दी थी. इस संबंध में पुलिस ने अपने ही बयान पर कत्ल के प्रयास का केस दर्ज किया थी जिसमें जेल में बंद दो गैंगस्टरों को भी नामजद किया था. युवक को घायल हालत में लुधियाना रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी.