DAINIKMAIL BIG BREAKING जालंधर के पीर बोदला बाजार में बारिश से नंगे जोड़ की तार में आया करंट, बाप-बेटे की मौत
जालंधर के पीर बोदला बाजार में बारिश के पानी के चलते बिजली के नंगे जोड़ में करंट आने से बाप बेटे की मौत हो गई. तेल गली वाली गली का रहने वाला पिता पक्का बाग मेॆ काम करता था. बेटे के साथ वह पीर बोदला बाजाक से गुजर रहा था बिजली की नंगी तार से करंट आया जिससे दोनों की मौत हो गई.
मुख्य समाचार