DAINIKMAIL CITY POLITICS पनसप के चेयरमैन तेजिंदर बिट्टू अब होंगे डॉ तेजिंदर बिट्टू
पनसप के चेयरमैन तेजिंदर बिट्टू को शहीद भगत सिंह विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। बिट्टू को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की तरफ से दिया गयायह सम्मान उन्हें राजनीति और समाज सेवा में बेहतरीन कार्यो के लिए दिया गया है।इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ शालिनी और पंजाबी गायक सतिंदर सरताज भी उपस्थित थे। बिट्टू ने इस मौके पर विष्वविद्यालय का आभार जताते हुए कहा कि वो तीस साल से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है और यह सम्मान एक बड़ी प्रोत्साहना है और वह दिल से आभार व्यक्त करते है।
मुख्य समाचार