ED की छापेमारी पर CM Channi ने रखा पक्ष, बोले- मुझे फंसाने की हो रही कोशिश


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ईडी की छापेमारी पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जब बंगाल में चुनाव थे तब ममता बनर्जी के घर ईडी की रेड हुई। तमिलनाडु में भी स्टालिन के साथ ऐसा हुआ। जब भी कहीं चुनाव आते हैं तो केंद्र ऐसा ही करता है। नाजायज हर बात का पर्चा कराने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे फंसाने के लिए बड़ी कोशिश की जा रही है। सारी रात कोर्ट खुलवा कर रखी गई कि मुझे अरेस्ट करके लेकर जाना है। जब मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो जाते हुए अधिकारी बोलकर गए कि प्रधानमंत्री की फेरी को याद रखना। इसके अलावा हमारे बहुत से लोगों को धमकियां आ रही हैं।

सीएम चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर आए और खाली कुर्सियों की वजह से वापिस चले गए तो उसमें मेरा क्या कसूर। यह बदलाखोरी मेरे साथ क्यों? मैंने उनके लिए अरदास भी करके देख ली, लेकिन वो फिर भी पंजाबियों को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति राज लगाने की कोशिश भी की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। बीजेपी को जहां जीत नजर नहीं आती वो वहां ऐसा काम ही करते है। सीएम ने कहा कि पंजाब के लोग झुकने वाले नहीं है।
