DAINIKMAIL CITY POLITICS डोर to डोर गए बेरी को जबरदस्त समर्थन, लोग मुंह मीठा करवा बोले आप ही रहोगे हमारे विधायक


विधायक राजिंदर बेरी को वार्ड नँबर 18 में डोर टू डोर प्रचार के दौरान जबरदस्त समर्थन मिला है। इलाके में पहुंची बेरी ने विकास के नाम पर वोट मांगे इसके बदले में लोगों ने कहा कि वह फिर से आपको ही विधायक बनाएंगे। यही नहीं इलाके के लोगों ने बकायदा उनका मुंह भी मीठा करवाया और बोले उनके अगले विधायक भी आप ही होंगे। बेरी ने कहा कि अकाली भाजपा के शासन में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी मगर कांगरे सरकार बनते ही इलाके में प्राथमिकता से विकास कार्य किए गए। इसके चलते एक बार फिर से उन्हें मौका दिया जाए बेरी को लोगों ने शासन दिया कि वह इस बार उन्हें भारी लीड से जिताएंगे और फिर से विधायक बना विधानसभा में भेजेंगे। बेरी ने इलाके के लोगों का आभार जताया और बोले कि वह हमेशा उनके भरोसे की कसौटी पर खरा उतरेंगे।

