DAINIKMAIL EXPOSE विधायक रमन अरोड़ा के पड़ोस में बड़ा खेल, बिल्डिंग मैटीरियल वाले की सील बिल्डिंग पर डाल दी नई मंजिल


जालंधर सेंट्रल में विधायक रमन अरोड़ा के घर के पास एक बिल्डिंग मैटेरियल वाले बिल्डर ने चौराहे में कई दुकानें बना दी। मामले की शिकायत हुई तो निगम ने कारवाई के नाम पर दुकानें सील कर दी। यह मामला मंत्री चीमा के ध्यान में भी लाया गया है। हैरानी की बात यह रही की यह दुकानें सील होने तक एक मंजिल थी मगर अब सील के बावजूद तीन मंजिल बन गई। सबसे बड़ी बात है की यह बिल्डर अकाली दल समर्थक था और चुनावों में उसने पड़ोस में अपनी दुकान पर अकाली दल के समर्थन में होर्डिंग लगाए थे। विधायक के पड़ोस में यह खेल हुआ है जिस पर विधायक रमन अरोड़ा का कहना है की सील बिल्डिंग पर नई मंजिल कैसे बन गई और किसकी शह पर बनी है यह जांच करवाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि बिल्डिंग अवैध है बिना पार्किंग के है इस बिल्डिंग को डिमोलिश किया जाएगा।

