DAINIKMAIL SHOCKING जालंधर के JP नगर के स्कूल छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत की खबर से दहशत में अभिभावक, कैसे हुई बच्ची की मौत, सवाल का जवाब तलाशते रहे दूसरे स्टूडेंट्स के अभिभावक

Spread the NEWS

जालंधर के JP NAGAR के एक स्कूल की छात्रा की संदिग्ध मौत से अभिभावक दहशत में आ गए है। स्कूल के पेरेंट्स ग्रुप में बच्ची की मौत क्लास में लडको की मारपीट से हुई बता कर मैसेज वायरल किए गए। हालांकि मौत कैसे हुई इसके सही तथ्यो की पुष्टि नहीं हुई। देर शाम को खुलासा हुआ की लड़की बीमार थी इस वजह से उसकी मौत हुई। मगर स्कूल में बच्चों को लेने अभिभावक पहुंचे तो दहशत में दिखे। स्कूल के टीचर ने इतना ही कहा की बच्ची की मौत हुई है मगर कैसे हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।  बताया जा रहा है की बच्ची बीमार भी रहती थी स्कूल कम आती थी अब क्लास में किसी बच्चे के साथ कुछ हुआ या नहीं इसके बारे में न तो किसी को पता है और न कोई बता रहा है। अब बची की मौत कुदरती है या फिर किसी और वजह से हुई इसे लेकर पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं गई है। मगर इलाके के थाना प्रभारी गगनदीप शेखों ने पूछने पर बताया कि उन्हें भी फोन पर किसी ने सूचना दी है की बच्ची की छात्र के साथ विवाद में मौत हुई है मगर किसी भी तरह की शिकायत लिखित में नही आई है। बताया जा रहा है की बच्ची के अभिभावक स्कूल प्रबंधन से मिले है और मौत के कारणों की अपने स्तर पर जांच कर रहे है। क्योंकि बच्ची की मौत स्कूल से जाने के बाद हुई है इसलिए सही तथ्य सामने नही आए है। मगर अभिभावकों के ग्रुप में लोग स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाते दिखाई दे रहे है मगर अभी तक स्कूल की लापरवाही आधिकारिक तौर पर सामने नही आई है। देर शाम थाना प्रभारी ने बताया की बच्ची की प्राकृतिक मौत हुई है इस संबंध में सर्टिफिकेट भी मंगवा लिया गया है और बाकी सभी बाते अफवाह है