DAINIKMAIL SAD ALERT तनेजा परिवार से दुख जताने पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा, सोमवार को होगी भाजपा नेता अमित तनेजा की भतीजी सौम्या की रसम kirya




तनेजा परिवार की लाडली और भाजपा नेता अमित तनेजा की भतीजी सौम्या के निधन पर शोक जताने भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा और भाजपा नेता मोहिंदर भगत उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने परिवार के साथ शोक व्यक्त किया। गौर हो की लाडली सौम्या का 26 जनवरी को निधन हो गया था। अंतिम रस्म किरया सोमवार को गीता मंदिर माडल टाउन में एक से दो बजे के बीच होगी।