DAINIKMAIL SHOCKING आप सरकार के राज में लाटरी और क्रिकेट के सट्टे ने जालंधर में पंसारे पांव, शहर में अवैध लाटरी शुरू लोगों को लग रहा है रगड़ा, आधी रात को पुलिस कमिश्नर की कोठी के बाहर हंगामा, सट्टेबाजों ने ठगा तो पेट्रोल और लाइटर लेकर पुलिस कमिश्नर की कोठी पहुंचा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामा
जालन्धर में आप सरकार ने जिस मुद्दे पर चुनाव लडा उसी मुद्दे पर आप घिरनी शुरू हो गई हैं। जालंधर सेंट्रल हल्के से भी कुछ दिनों पहले जालंधर में लाटरी शुरू होने को लेकर वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमे कहा जा रहा था 85 हजार एक दुकान का दिया जा रहा है। हैरानी की बात है की जालंधर में आप सरकार आने के बाद बुकियो और सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अब तक कोई बड़ा अभियान नही छेड़ा है। कुछ चोटी मछलियों की गिरफ्तारी जरूर हुई थी मगर जालंधर में लाटरी और क्रिकेट का सट्टा किसकी शह पर हो रहा है यह चर्चा का विषय बना है। इसी बीच लाटरी जिसे गली के नाम से जाना जाता है उसके नाम पर एक युवक से ठगी हुई हैं। युवक आधी रात को पेट्रोल और लाइटर लेकर पुलिस कमिश्नर की कोठी के बाहर पहुंच गया और खुद को आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान भारी पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से उक्त युवक से लाइटर छीना गया। युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था और वो आग लगाने ही वाला था मगर पुलिस वालो में साहस दिखाते हुए उसे बचा लिया। उक्त युवक आरोप लगा रहा था लाटरी और क्रिकेट सट्टे के नाम पर उसे ठगी की गई है। वो जीत गया तो उसे लाटरी और सट्टे का भुगतान नहीं किया गया जबकि वो लाखो का भुगतान बुकीयो को कर चुका है। उक्त युवक ने सोशल मीडिया पर भी उक्त बुकियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। खैर अभी तक बुकियो और सट्टेबाजों पर किसी कारवाई की पुष्टि नहीं हुई है मगर इस हंगामे से शहर के राजनीतिक दलों के नेताओ की तरफ से आप पर लगाए गए लाटरी का धंधा करवाने के आरोपों को बल मिला है। युवक की तरफ से पाली, बाबा, अंकुश, VM समेत कई नाम अपनी पोस्ट पर लिखे है।
पाल