DAINIKMAIL BIG ALERT जालंधर के इस इलाके में घुसे संदिग्ध, पुलिस का आपरेशन जारी
जालंधर के गांव चकझंडू में संदिग्ध देखे गए है जिनके गैंगस्टर होने की आशंका हैं। गन्ने के खेत में पुलिस का आपरेशन चल रहा हैं जालंधर देहात की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। यह इलाका थाना भोगपुर का है। पुलिस ने dron की मदद से संदिग्धों की तलाश खेतो में शुरू की है। उनकी मूवमेंट ट्रेस कर पुलिस भी खेतो में घुस चुकी है। इत्ताबाधी गांव में भी ऐसा ही सर्च आपरेशन चल रहा है।