DAINIK MAIL SAD ALERT बुधवार को होगी हकीम तिलक राज कपूर वाले हरीश कपूर की अंतिम रस्में





बड़े दुःखी हृदय के साथ आपको सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्यनीय पिता श्री हरीश कपूर जी (सुपुत्र स्व. श्री हकीम तिलक राज कपूर जी) का 28 सितम्बर 2025, रविवार को निधन हो गया। उनकी आत्मिक शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा एवं रस्म उठाला दिनांक 08 अक्टूबर 2025, बुधवार, 1.00 से 2.00 बजे तक श्री राम हाल, श्री देवी तालाब मंदिर, जालंधर में आयोजित किया जाएगा। सभी मित्र और परिवारजन इस अवसर पर पधारकर अपनी उपस्थिति से उन्हें श्रद्धांजलि दें।
डा. आशीष कपूर (पुत्र)
डा. नवनीत कपूर (पुत्र)
अर्पित कपूर (पुत्र)

