DAINIKMAIL CITY ALERT जालंधर में खुला वर्ल्ड पंजाबी चैनल का स्टूडियो, AM creation के स्टूडियो की भी शुरुआत
जालंधर में पंजाब के बड़े मीडिया ग्रुप world punjabi channel का स्टूडियो छोटी बारादरी में खुल गया है। इसके साथ ही AM Creation के स्टूडियो की भी शुरुआत हो गई हैं। पंजाबी music industry के नामी चेहरे सचिन आहूजा मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। स्टूडियो आधुनिक तकनीक से बनाए गए है जिससे हाई क्वालिटी कंटेंट लोगो तक पहुंचेगा।
प्रसिद्ध संगीत निर्देशक सचिन आहूजा ने उन्होंने world punjabi tv channel ke jalandhar स्टूडियो का उद्घाटन किया ।इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर puneet khanna ने बताया कि यहां पर चैनल के प्रोग्राम्स का निर्माण भी किया जाएगा उन्होंने बताया कि वर्ल्ड पंजाबी tv channel के जालंधर जिले के सभी प्रोग्राम्स का टॉक शोस का इंटरव्यू उसका निर्माण भी यहीं पर किया जाएगा। स्टूडियो की डिजाइनिंग मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट नवीन शर्मा द्वारा की गई जिन्होंने कहा कि कंटेंट रिवॉल्यूशन के दौर में यह मॉडर्न स्टूडियो जालंधर वीडियो के लिए एक तोहफा है। इमिग्रेशन जर्नलिस्ट मनीष शर्मा भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए जिन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा की उत्कृष्ट टीवी प्रोडक्शंस के लिए यह स्टूडियो बेमिसाल है। अंकित मल्होत्रा ने कहा कि जो भी टीवी चैनल स्टूडियो में प्रोडक्शन करना चाहते हैं उनका दिल से स्वागत है। इस मौके पर प्रसिद्ध इमीग्रेशन कंसलटेंट साहिल भाटिया, अनिल शर्मा साहिल सेठी नव् भट्टी मौजूद रहे।