CM Mann ने किया विरोध, बोले- केंद्र राज्यों को ना समझें अपनी कठपुतली




बिजली क्षेत्र में बड़े सुधार करने को लेकर आज केंद्र सरकार लोकसभा में बिजली संशोधन विधेयक 2022 पेश कर सकती है। सरकार के अनुसार यह विधेयक देश के मौजूदा बिजली वितरण क्षेत्र में बड़े बदलाव ला सकती है। हालांकि इसका कड़ा विरोध भी शुरू हो चुका है। इसी बीच अब पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है।
सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा राज्यों के अधिकारों पर एक और हमला…बिजली संशोधन विधेयक 2022…इस विधेयक को संसद में पेश करने का कड़ा विरोध…केंद्र सरकार राज्यों को कठपुतली न समझे, हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे..सड़क से संसद तक
बता दें कि यह विधेयक पूरे बिजली सेक्टर में निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी को और बढ़ाने का रास्ता खोल सकता है लेकिन इसका किसानों और विरोधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।