DAINIKMAIL CITY POLITICS भाजपा ने पकड़ा भीतरघात! भाजपा में रह कर विधानसभा उप चुनाव में आप की मदद कर रहे तीन नेताओं की भाजपा ने टिकट काटी, अब आनन फानन में आप ज्वाइन करने की तैयारी
जालंधर west के उपचुनाव में भाजपा में रह कर आप की मदद करने वाले तीन नेताओं को भाजपा ने टिकट से मना कर दिया है। इनमें बस्तियात की एक मशहूर तिकड़ी शामिल है। बताया जा रहा है कि इनका सरगना शहर में खुद को मेयर का दावेदार बता रहा था और इस तिकड़ी के साथ आप छोड़ भाजपा में आया था। मगर बीते चुनावो में यह भाजपा में होकर आप की सपोर्ट कर रहे थे और भीतरघात कर रहे थे। विधानसभा उप चुनाव में जब evm खुली तो इनके इलाके से जो वोट मिले उससे साफ हो गया था कि इन्होंने भीतरघात किया है। आधिकारिक तौर पर यह दोबारा आप ज्वाइन करने से कतरा रहे थे क्योंकि इन्हें लग रहा था कि यदि फिर ऐप गए तो लोग दल बदलू के टैग लगा देंगे। मगर अब भाजपा ने स्टैंड ले लिया और इन्हें टिकट से मना कर दिया यहां तक कि इनके आवेदन तक लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद ब मजबूरी में उक्त नेता आप के पाले में जा सकते है। मगर भाजपा की तरफ से उक्त तिकड़ी का टिकट काटने से उक्त नेताओं की अपने अपने वार्ड में खासी किरकरी भी हुई है। अब अगर यह नेता आप से मैदान में आते है तो इन पर दल बदलू का टैग और भी मजबूत हो जायेगा।