पक्के मोर्चे की तैयारी! आज ट्रैफिक से परेशान हो सकते हैं लोग, किसानों ने जाम किया जालंधर-फगवाड़ा Highway




अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा आज जालंधर-लुधियाना नैशनल हाईवे को बंद किया गया है। ऐसे में अगर आप जालंधर, अमृतसर या फिर लुधियाना की ओर जा रहे हैं तो आपको भारी ट्रैफिक परेशान कर सकता है। जानकारी के अनुसार फगवाड़ा शूगर मिल चौक में किसानों द्वारा धरना लगाया गया है। जो सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है और यह अनिश्चतकालीन समय तक जारी रहेगा। इसे लेकर दिल्ली से आने वाले सभी ट्रैफिक को फिल्लौर से डायवर्ट किया गया है। बता दें कि किसानों का चीनी मिल की तरफ करोड़ों रुपए बकाया है और वे उसके भुगतान की मांग कर रहे हैं।