Inderbir Singh Nijjar ने किया बिजली संशोधन बिल का विरोध, कहा – हम पंजाब के हक को छीनने नहीं देंगे

Spread the NEWS

केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में “बिजली संशोधन विधेयक 2022” पेश कर दिया है, जिसके बाद से ही विपक्षी इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। विरेध को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसका फैसला स्ताई समिती को सौंप दिया है। दरअसल, विपक्षियों का तर्क है कि यह विधेयक किसानों और आम लोगों के हित में नहीं है। साथ ही इससे सरकारी कंपनियों को भी घाया खाना पड़ेगा।

वहीं, कैबिनेट मंत्री इंदर बीर सिंह निज्जर ने भी इस बिल का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि बिजली सोध बिलों का हम बड़े स्तर पर विरोध करते है, जरूरत पड़ी तो इस बिल को लेकर हम विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाए लेकिन पंजाब के हको को छीनने नही देंगे।

उन्होंने राघव चड्ढा की एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मैं सराहना करता हूं @राघव_चड्ढा जी ने राज्यसभा में किसानों को उनकी फसलों के लिए एक गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का अधिकार देने का प्रस्ताव पेश करने के लिए। वह किसानों के हित के सच्चे ध्वजवाहक साबित हुए।”