मकसूदा City Public School में सिख युवक का कड़ा उतारने पर विवाद, MD ने किया प्रिंसिपल व अध्यापकों को suspend




मकसूदा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल में सिख युवक का कड़ा उतारने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जब इस बात की सूचना सिख तालमेल कमेटी को पता चली तो वह सिटी पब्लिक स्कूल में रोष प्रदर्शन करने पहुंच गए। मामला बढ़ता हुआ देख कर मौके पर पुलिस को बुलाना पढ़ा। यहां पुलिस स्कूल की अध्यापको को पकड़ कर थाने ले गई और मामले को शांत करवाया। जिसके बाद सिटी ग्रुप के मैनेजमेंट ने स्कूल के प्रिंसिपल तथा तो अध्यापको को ससपेंड कर दिया।