DAINIKMAIL ALERT कांग्रेस के राज में गिरफ्तार होते ही बेल लेता था जालंधर west का यह तस्कर, आप के राज में हुई सख्त कारवाई, लगी गैर जमानती धारा
जालंधर west के इलाके में आती मिट्ठू बस्ती में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रह तस्कर सुधार नहीं रहा था। कांग्रेस के राज में सक्रिय रहे तस्कर जरनैल सिंह निवासी मिट्ठू बस्ती को कांग्रेस के राज में एक बार नही चार बार गिरफ्तार तो किया गया मगर जमानती धारा के चलते तत्काल जमानत होने से उसमे कानून का खौफ नहीं पैदा हो रहा था। जालंधर west के विधायक शीतल अंगुराल ने पुलिस कमिश्नर से हाल ही में मुलाकात कर अपने इलाके में तस्करो पर लगाम कसने को कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि पुलिस तस्करो पर जमानती धारा लगा कर नरमी बरतती है जिस वजह से अवैध काम पर शिकंजा नही कसा जा रहा।इस संबंध में थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सेखों ने इलाके के तस्करो पर जाल बिछाने के लिए पैनी नजर रखनी शुरू की तो जरनैल नामक एक ऐसा तस्कर कानून के पिंजरे में आ गया जो जाल ही में शराब की कई पेटियां चंडीगढ़ से जालंधर तक सभी नाके पार कर मिट्ठू बस्ती पहुंचाने में कामयाब हो गया था। मगर जैसे ही घनी रात के अंधेरे में शराब थाना बस्ती बावा खेल के इलाके में अनलोड हुई तो पुलिस को भनक लग गई। जिसके बाद पुलिस ने रेड की तो शराब की चार पेटियां बरामद हुई जो चंडीगढ़ से लाई गई थी और उसे पंजाब में नही बेचा जा सकता था। ऐसे में आरोपी पर एक्साइज act के साथ साथ 420 IPC गैर जमानती धारा भी लगाई गई है। थाना प्रभारी का कहना है की पुलिस कमिश्नर के आदेशों के बाद इलाके के adcp आदित्य की हिदायतों पर यह कारवाई की गई है।